December 23, 2024

BREAKING: IAS अंकित आनंद पर NRDA व मार्कफेड के साथ-साथ अब आवास एवं पर्यावरण विभाग की भी जिम्मेदारी

रायपुर। आईएएस अंकित आनंद को राज्य सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें एनआरडीए व मार्कफेड के साथ-साथ आवास एवं पर्यावरण विभाग की भी दी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि अंकित आनंद 2006 बैच के आईएएस है। सेट्रल डिप्युटेशन के लिए संगीता पी को रिलिव किए जाने के बाद राज्य सरकार ने ये जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।

आपको बता दें कि संगीता पी सेंट्रल डिपटेशन पर आधार के रिजनल सेंटर हैदराबाद जा रही है। इससे पहले कल हेल्थ सिकरेट्री निहारिका बारिक को भी राज्य सरकार ने दो साल के चाइल्ड केयर लीव के लिए रिलिव कर दिया था, उनकी जगह पर राज्य सरकार ने रेणु पिल्ले को एसीएस मेडिकल एजुकेशन और डीजी प्रशासनिक अकादमी के साथ हेल्थ विभाग के एसीएस का एडिश्नल चार्ज दिया था।

Spread the word