December 24, 2024

करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत

कोरबा। जिले के सरहदी इलाके में फिर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी जंगल में विचरण करते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि 11 केवी करंट प्रवाहित तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया था।
मामला कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल का है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हाथियों का झुंड तनेरा जलके क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस झुंड से अलग एक हाथी दो पहाड़ी के बीच बने रास्ते से गुजरते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए 11 केवी तार बिछाया गया है। यह तार पोल ऊंचाई में होने के कारण बीच से जमीन की ओर लटका हुआ था, जिससे यह घटना घटित हुई है। बहरहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Spread the word