December 24, 2024

स्तुति महिला मंडल ने मनाया संविधान दिवस

जांजगीर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय परिसर में स्तुति महिला मंडल (जूनियर क्लब) द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने महिला मंडल के सदस्यों को संविधान की नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए उसे अपने जीवन में उतारने की सीख दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव एवं आकृति महिला मंडल की उपाध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष पी. रितु रेड्डी एवं सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर बच्चों के लिए दीया सजाओ एवं महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विजयी प्रतिभागी सदस्य सीमा देवांगन, निशा खुराना एवं बच्चों को कार्यपालक निदेशक बंजारा के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्तुति महिला मंडल की सचिव मनीषा मिरे, सहसचिव हिना पाठक, कोषाध्यक्ष सुनीता ध्रुव, कार्यक्रम प्रभारी स्नेहलता दवांडे, सांस्कृतिक सचिव सीमा देवांगन, मीडिया प्रभारी रंजना साय, सदस्य हेमलता बांधे, निशा खुराना, पूजा लहरे, स्नेहिल चौहान, मीरा सिंह, ज्योति मरीशा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Spread the word