अधेड़ पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बस्तीवासियों ने चादर और कंबल ओढ़ा कर बचाई जान
कोरबा। रेलवे स्टेशन के समीप इमलीडुग्गु बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काम की तलाश कर घर लौट रहे साइकल सवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी घर से बाहर आ गए। उन्होंने चादर व कंबल ओढ़ा कर अधेड़ की जान तो बचा ली, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। डॉयल 112 की टीम ने अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया है।
घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। कोतवाली अंतर्गत इमलीडुग्गु बस्ती में मधु दास निवास करता है। वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। प्रतिदिन की तरह मधु दास काम की तलाश में निकला हुआ था। वह काम नहीं मिलने पर हताश होकर घर की ओर लौट रहा था। रेलवे स्टेशन से जैसे ही बस्ती के करीब पहुंचा, उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधु अपनी जान बचाने साइकल को मौके पर छोड़ इधर उधर भागने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से बाहर आ गए। उन्होंने अधेड़ को मधुमक्खियों के बीच फंसे देख बचाव का प्रयास शुरू कर दिया। इसके लिए पहले तो अधेड़ को चादर व कंबल से ढंका गया। इसके बाद लगातार पानी का छिडक़ाव किया जाता रहा, तब कहीं जाकर अधेड़ को बचाया जा सका। घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। इसकी सूचना परिजनों के अलावा डॉयल 112 की टीम को दी गई। डॉयल 112 की टीम ने अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करा दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ है। संभवत: विचलित होने के बाद मधुमक्खी अधेड़ का पीछा करते बस्ती तक पहुंचे थे।