July 15, 2024

लखनलाल ने की राखड़ परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग

कोरबा। राखड़ परिवहन से आए दिन हो रहे हादसे से कई जानें जा चुकी है, उसके बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने मांग की है राखड़ परिवहन के लिए व्यापक तौर पर गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। अभी 24 घंटे परिवहन हो रहा है। इसे रात के समय ही परिवहन शुरू करने की मांग की है। लखनलाल ने कहा कि राखड़ परिवहन को जिस तरह छूट दी गई है, उससे आम लोग भेड़ बकरियों की तरह रौंदे जा रहे हैं। उन्होंने सड़क हादसे में शिक्षिका रोशनी बंजारे के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

Spread the word