December 24, 2024

मुढ़ाली के जुगुल तालाब के गहरीकरण कार्य का किया गया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुढ़ाली के जुगुल तालाब में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। साथ ही श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि श्रवण कश्यप ने कहा कि तालाब गहरीकरण हो जाने से आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिलेगी। किसानों को खेतों में सिंचाई करने से धान की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्रम में सुकृता बाई मरकाम सरपंच, सनत कुमार राठौर, लखन लाल राठौर, शिवकुमार राठौर, बिरेन्द्र दास रोजगार सहायक, ओमप्रकाश कश्यप मेट, महेत्तर राठौर, लवकुश कुमार राठौर, कार्तिक राम राठौर, कालेश्वर केवट, मंगलदास, शिव केवट, रमेश, लक्ष्मी प्रसाद चौहान, नारायण सिंह राठौर, जागेश्वर साहू, रंभा बाई यादव, संध्या राठौर, डिकेशवरी राठौर, दुलौरीन बाई केंवट, रमेशवरी बाई, प्रमिला बाई राठौर, अकतीन केंवट, कमला बाई साहू, बिना बाई राठौर, प्रीति चौहान, संतोषी बाई, समारीन बाई यादव, गीता बाई यादव, संतोषी बाई महंत सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word