December 24, 2024

जिसकी फिरौती मांगते रहे उसकी हत्या कर दफना दी थी लाश

0 पहले किया अपहरण, फिर अनाचार
0 पांच आरोपी गिरफ्तार, युवती का शव बरामद

कोरबा।
लापता हुई संतोषी विश्वकर्मा की 15 लाख फिरौती मांगने के मामले में पतासाजी में बड़ा खुलासा हुआ है। उसका अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या कर दफन कर दिया गया था। मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी कृष्णा विश्वकर्मा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 सितंबर 2023 की सुबह लगभग 8 बजे उसकी लड़की संतोषी विश्वकर्मा सिलाई मशीन का काम सीखने कोरबा जा रही हूं कहकर घर से गई है, जो 30 सितंबर तक वापस नहीं लौटी है। थाना बांगो में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान अपहृता संतोषी विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर से घर के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर बोला कि आपकी लड़की संतोषी को मैं किडनैप कर लिया हूं। मुझे 1500000 (पंद्रह लाख) रुपये बताये हुये जगह पर लाकर दो, तब मैं आपकी लड़की को छोड़ दूंगा। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की को किडनैप कर फिरौती रकम मांगने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर अपराध धारा 364 (क), 365 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग जगह पाली, पोड़ी, रतनपुर, सकरी बिलासपुर में दबिश दी गई, जो आरोपियों के द्वारा लगातार जगह बदल कर गिरफ्तारी के डर से लुक-छिप रहे थे। आरोपी 28 नवंबर को न्यायालय कटघोरा में अपने आपको आत्मसमर्पण कर रहे थे। पुलिस ने रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपहृता को आरोपी सोनू लाल साहू के द्वारा गला घोट कर मारकर थाना पाली के केराझरिया जंगल में रखकर अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय के साथ मिलकर जमीन में दफना देना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों को लेकर घटना स्थल केराझरिया थाना पाली के जंगल में आरोपियों की निशानदेही पर दफन शव को बरामद किया किया गया। अपहृता के परिजनों के द्वारा अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा का होना पहचान किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गैती फावड़ा व अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया। इस घटनाक्रम ने न्यूज एंकर सलमा हत्याकांड की याद दिला दी है।

Spread the word