December 24, 2024

गैस सिलेंडर सब्सिडी चाहिए तो करा लें ई-केवायसी

कोरबा। केंद्र सरकार के अधीन ऑयल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को सभी उपभोक्ताओं का ई-केवायसी कराने के लिए आदेश जारी किया है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में यह आदेश गैस एजेंसियों को जारी कर ई-केवायसी के लिए कहा है। रोजाना इसकी निगरानी की जा रही है। वहीं अफसर ई-केवायसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन ब्लॉक करने और सब्सिडी की राशि खाते में प्रेषित नहीं करने की जानकारी दी जा रही है।
घरेलू गैस सिलेंडर में सब्सिडी लेने के लिए अब उपभाक्ताओं को ई-केवासी के लिए कतार में खड़ा होना होगा। कंपनियां गैस एजेंसियों पर ई-केवायसी को लेकर जोर दे रही है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने वाली है। हालांकि इसकी वजह फर्जी कनेक्शन पर रोक लगाने की बात कही जा रही है। वर्तमान में जिले में 67 गैस एजेंसियों के अंतर्गत लगभग दो लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। वर्तमान में सामान्य गैस सिलेंडर कनेक्शधारियों को केंद्र सरकार की ओर से 67 रुपये सब्सिडी की राशि खाते में वापस भेजी जाती है। उज्ज्वला योजना अंतर्गत हितग्रहियों को 367 रुपये दिए जा रहे हैं। एजेंसियों ने ई-केवायसी सत्यापन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Spread the word