December 24, 2024

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर के बच्चों ने सीखी कत्थक की बारीकियां

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा व रूट्स टू रूट्स विरसा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कथक की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के गुरु जबलपुर से पधारे अखिलेश पटेल थे और उनके साथ आशुतोष तिवारी ने तबला में संगत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्य संध्या लकड़ा और विशिष्ट अतिथि वीके वर्मा रहे। यह कार्यशाला रूट्स 2 रूट्स एनजीओ के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से आयोजित हुआ।
संगीत की अधिष्ठात्री मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्राचार्य लकड़ा ने कार्यशाला के लिए पधारे गुरु अखिलेश पटेल, संगतकार आशुतोष तिवारी व रूट्स 2 रूट्स के ओर से संयोजक ओम प्रकाश पाठक का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अखिलेश पटेल ने अपने प्रस्तुति के अंतर्गत सर्वप्रथम वल्लभाचार्य रचित मधुराष्टकम में कृष्ण वंदना प्रस्तुत कर सबको मोहित किया। विद्यार्थियों को भारत की कला, संस्कृति और सांस्कृतिक वैभव को प्रस्तुत करते शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, कथकली, मोहनीअट्टम आदि का परिचय दिया। कथक के कलापक्ष लय, ताल, सम, ताली, खाली, तिहाई, तत्कार आदि के बारे में बच्चों को बताते हुए तत्कार की प्रस्तुति दी और बच्चों को मंच पर बुलाकर सिखाया। शास्त्रीय नृत्य कथक के पश्चात लोक नृत्य की ओर बढ़ते हुए पटेल ने विभिन्न लोकनृत्य के माध्यम से भारत के विभन्न राज्यों का भ्रमण कराया। इनमें गुजरात का गरबा, राजस्थान का घूमर, पंजाब का भांगड़ा शामिल रहे। अखिलेश पटेल ने क्रिकेट खेल, मयूर की चाल व श्री कृष्ण के द्वारा गोपियों संग गोकुल की होली को बहुत ही सुंदर भाव से प्रस्तुति देकर विद्यालय प्रांगण में समा बांध दिया। कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे चला, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यशाला के अंतर्गत कुछ बच्चों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें हस्तक, तत्कार, तिहाई सिखाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस्तर कुमार पीजीटी (भौतिकी) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य संध्या लकड़ा, संगीत शिक्षिका ईश्वरी व समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।

Spread the word