November 23, 2024

बिना हेलमेट गेवरा खदान में नहीं मिलेगा प्रवेश

कोरबा। एसईसीएल की खदानों में सुरक्षा को बढ़ावा देने की कई प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इन प्रयासों से हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में खदान में एंट्री के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। हेलमेट लगाकर ही नियमित व ठेका कर्मी गेवरा खदान में प्रवेश कर सकेंगे। बिना हेलमेट के बाइक से प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने एसईसीएल गेवरा एरिया के उप महाप्रबंधक ने सीआईएसएफ इकाई एसईसीएल गेवरा के सहायक कमांडेंट को पत्र लिखा है। श्रमिक चौक, सीआईएसएफ बैरियर से कर्मचारियों की माइंस में एंट्री होती है। पत्र में उप महाप्रबंधक ने बताया है कि खदान के अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रमिक चौक, सीआईएसएफ बैरियर से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाता है, ताकि सुरक्षा बनी रहे और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उप महाप्रबंधक ने सहायक कमांडेंट को सीआईएसएफ बैरियर में तैनात बल सदस्यों को निर्देशित कर दोपहिया वाहनों में हेलमेट के साथ ही प्रवेश सुनिश्चित करने कहा है।

Spread the word