November 7, 2024

दिसंबर से फरवरी के बीच फिर रद्द रहेंगी ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

कोरबा। रेलवे ने दिसंबर से लेकर फरवरी माह में 39 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द व निर्धारित मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। इससे यात्रियों की यात्रा और भी मुश्किल होने वाली है। वहीं पहले से आरक्षित टिकट लेकर रखे यात्रियों को अब दूसरी ट्रेन का टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
दिसंबर से लेकर फरवरी माह के शीतकालीन और नया साल में लोगों की योजना बाहर घूमने जाने की रहती है। इस योजना पर रेलवे ने पानी फेर दिया है। रेलवे ने अलग-अलग रूट की लगभग ढाई दर्जन से अधिक ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया है। इसमें कोरबा से रवाना होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह अमृतसर से कोरबा आने वाली गाड़ी भी 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द रहेगी। प्रबंधन ने इस रेल मार्ग पर चलने वाली 18 गाड़ियों को रद्द किया है। कई ट्रेन को प्रभावित भी किया है। इसकी वजह उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य का हवाला दिया है। इसके अलावा दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को भी दिसंबर से फरवरी यानी तीन माह के भीतर लगभग 39 दिन के लिए रद्द कर दिया है। इसकी वजह सर्दियों में पड़ने वाली कोहरे को बताया है, जबकि इन ट्रेनों में सुगम सफर के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट के लिए एक माह पहले जद्दोजहद किया। अचानक से किए गए रद्द ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। जरूरी कार्य से गंतव्य स्थान तक जाने के लिए यात्रियों को एक बार आरक्षित टिकट के लिए परेशान होना पड़ेगा।

Spread the word