December 24, 2024

अनिश्चितकालीन धरना व चक्काजाम की भाजपा पार्षदों ने दी चेतावनी

0 राखड़ परिवहन में लगे वाहनों की रफ्तार कम करने और बैरिकेड लगाने की मांग
कोरबा।
नगर पालिक निगम क्षेत्र के भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित संयंत्रों को आदेश जारी कर राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा करने व 50 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाने की मांग की है। 5 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
भाजपा पार्षदों ने बताया कि बालको से झगरहा मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। 29 नवंबर को रिंग रोड रिस्दी चौक के पास राखड़ भरे भारी वाहन ने महिला शिक्षाकर्मी रोशनी को कुचल दिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इसके 5 दिन पूर्व भी इसी मार्ग पर एक युवक शिवम राय की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रशासन से मांग की गई है कि कोरबा में संचालित संयंत्रों को तत्काल आदेश जारी कर निर्देशित किया जाए कि राखड़ से भरे सभी भारी वाहनों को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाए एवं प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाया जाए। 5 दिसंबर तक इसे प्रभाव में लाया जाए अन्यथा 6 दिसंबर को भाजपा पार्षदों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं चक्काजाम किया जाएगा। इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद चंद्रलोक सिंह, अजय गोंड़, प्रेमचंद पांडेय, सुकंदी यादव, सूर्यकांत वर्मा, निखिल शर्मा, द्रौपती वर्मा, लुकेश्वर चौहान, तरूण राठौर, सुफल दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।

Spread the word