January 16, 2025

सांस्कृतिक भवन के सामने से ट्रक की चोरी

कोरबा। कोरबा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार मीटिंग और निर्देश का सिलसिला चल रहा है और इसके ठीक उल्टे शहरी क्षेत्र में आपराधिक तत्व अपने कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन के सामने खड़े ट्रक को चोर ने पार कर दिया। सीसीटीवी में उसकी हरकतें कैद हुई है। घटना को अंजाम देने के लिए जो तरीका अपनाया गया, उससे लगता है कि चोर को तकनीकी जानकारी थी। पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया गया है, जिस पर जांच पड़ताल की जा रही है।
वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर का यह क्षेत्र सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है, जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन के सामने से वाहन की चोरी की गई। पिछली रात्रि 10 के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। चोरी हुआ वाहन नेहरू नगर में रहने वाले मोहम्मद मंसूर अंसारी का बताया गया है। उसके पास दो ट्रक है इनमें से एक बाहर चल रहा है, जबकि दूसरे वाहन को एक सप्ताह से घटनास्थल के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ा किया गया था। बताया गया कि इस गाड़ी का ड्राइवर अवकाश पर गया हुआ है, इसलिए वहां को यहां पर रखा गया था। एक दिन पहले कल्चरल हाल का कामकाज देखने वाले व्यक्ति ने कार्यक्रम होने का हवाला देकर वहां यहां से हटाने को कहा था, जिस पर व्यवस्था की जा रही थी। इससे पहले ही रात्रि को वाहन की चोरी हो गई।

Spread the word