November 23, 2024

बाल मेला में छात्रों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन, अतिथियों ने चखा स्वाद

कोरबा। शासकीय प्राथमिक शाला आवास पारा संकुल बांधाखार विकासखंड पाली में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक प्रयास करते हुए कई व्यंजन तैयार किए और इन्हें स्लॉट में पेश किया। शिक्षक एवं अभिभावकों ने मेला में उपस्थिति दर्ज करने के साथ इन सामग्रियों की खरीदी की और स्वाद भी चखा। कार्यक्रम में उपस्थितों ने इस आयोजन के साथ-साथ बच्चों के कोशिश की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी अतिरिक्त क्षमता दिखाने का एक अच्छा अवसर मिलता है और वे इसी बहाने अपने घर में भी अपने माता-पिता के छोटे-छोटे व्यवसाय में हाथ बटा सकते हैं।

बाल मेला आयोजन में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक अमर सिंह पैकरा, रतिजा विद्यालय के प्रधान पाठक सच्चिदानंद राठौर, प्रधान पाठक राजेश यादव, सहायक शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी, रेणु धीवर सुरेंद्र शुक्ला, शाला विकास समिति के अध्यक्ष परमेश्वर देवांगन, प्रेमलता पटेल लक्ष्मी पटेल, गंगा कंवर, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word