November 7, 2024

सीलिंग गिरा, बाल-बाल बचा एसईसीएल कर्मी का परिवार

कोरबा। एसईसीएल के विभागीय आवासों की हालत काफी जर्जर है। गेवरा परियोजना में खगेंद्र प्रसाद नायक सीनियर सर्वेयर के पद पर पदस्थ है। उनके आवास क्रमांक एमडी 565 में कल दोपहर सीलिंग का बड़ा हिस्सा ऊपर से नीचे भरभरा कर आंगन में गिर गया। संयोग था कि उस समय आंगन में कोई नहीं था, नहीं तो गंभीर हादसा हो जाता। कोल कर्मी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अक्सर आंगन में खेलते रहते थे।
कोल कर्मी खगेंद्र प्रसाद नायक ने बताया कि एसईसीएल के सिविल विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं, किंतु शिकायत के बाद कोई भी कंप्लेंट अटेंड करने नहीं आ रहे हैं। आज हादसे के बाद सिविल विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। आए दिन कॉलोनी में छज्जा गिरने की घटनाएं घटित होती रहती है, किंतु शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होना कोई नई बात नहीं है। लोगों ने कहा अधिकारी गंभीर हादसे के इंतजार करते हैं। उसके बाद फिर आकर खानापूर्ति करते हैं। छज्जा गिरने की घटना से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। बता दें कि डिसेंट हाउसिंग के तहत एसईसीएल प्रबंधन ने कर्मचारी आवासों के मरमत में करोड़ों रुपये खर्च किया है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

Spread the word