हाथियों के एक झुंड ने किया धरमजयगढ़ की ओर रूख
कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज में सक्रिय 37 हाथियों के दल में से 26 हाथी बीती रात दल से अलग होकर पड़ोसी धरमजयगढ़ क्षेत्र की ओर रुख कर गए हैं, जबकि 11 हाथी अभी भी रेंज के अमलडीहा गांव के जंगल में मौजूद हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के अन्यत्र जाने से यहां वन अमले ने राहत महसूस की है। हालांकि हाथियों के पुन: वापस लौटने की संभावना को देखते हुए अमला सावधानी बरत रहा है।
उधर कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, केंदई तथा पसान रेंज में हाथियों का तीन दल गुरसिया, खुरूपारा, तथा बनिया सर्किल के सरमा में विचरण कर रहा है। हाथियों के इन दलों ने अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं किया है, लेकिन रास्ते में चलते समय कुछ खेतों में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचा दिया है। हाथियों के तीन रेंज के 3 अलग-अलग जगहों पर होने से वन विभाग की परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि अलग-अलग स्थानों पर वन अमले को निगरानी करनी पड़ रही है।