तेज रफ्तार कार पलटी, नव दंपती फंसे, डायल 112 की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में हसदेव पुल घाट के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। नव दंपती कार के भीतर फंस गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। दंपती को यात्री बस में कटघोरा रवाना किया गया। घटना रात करीब 9.40 बजे की है।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ परिजनों से मिलने जा रहा था। वे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में हसदेव पुल घाट के पास पहुंचे थे। इसी दौरान युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार क्रमांक सीजी 04 केक्यू 7932 सड़क किनारे खाई में पलट गई। नव दंपती कार के भीतर ही फंस गए, जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 के कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही डायल 112 के बांगो कोबरा 01 में तैनात आरक्षक 679 शिव चौहान चालक नीरज पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मशक्कत के बाद कार में फंसे नव दंपती को बाहर निकाला। घटना में नव दंपती को मामूली चोटें आई है। उन्हें यात्री बस से रात्रि विश्राम के लिए कटघोरा रवाना किया गया। मामले की सूचना मोरगा पुलिस को दी गई है। पुलिस कार को निकालने के बाद वैधानिक कार्रवाई करेगी।