November 23, 2024

बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आगे मिलेगा या नहीं इस पर संशय

कोरबा। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ उपभोक्ताओं को केवल नवंबर महीने के बिल में मिल सकता है। नवंबर महीने का बिल एक दिसंबर को उपभोक्ताओं को दे दिया गया है। इस योजना के परिवारों को बिजली बिल में रियायत दी जा रही है। इस योजना का लाभ आगे मिलेगा या नहीं सरकार बदले जाने से अब इस पर संशय है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है हाफ बिजली बिल योजना को लेकर कोई आदेश नहीं है। नया आदेश मिलने पर उसके हिसाब से काम किया जाएगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशाली विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट देने का वादा किया था। सरकार बनने के कुछ दिनों के बाद जनता को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया था। समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने वाले लोगों को प्रेरित करने के लिए भी इस योजना को लागू की गई थी। हाफ बिजली बिल योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को लाभ मिलता आ रहा है। अधिकारियों की मानें तो हर महीने एक तारीख को बिजली बिल वितरण करना शुरू कर दिया जाता है। नवंबर महीने का बिल एक दिसंबर को उपभोक्ताओं को कर्मचारियों द्वारा बांटना शुरू कर दिया गया है, इसलिए नवंबर महीने की बिल में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

Spread the word