March 17, 2025

लगातार बारिश से कोरबा-चांपा मार्ग जर्जर, चलना हुआ मुश्किल

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
मिचौंग तूफान के कारण क्षेत्र में लगातार रिमझिम व कुछ रूक रूक कर तेज बारिश भी हो रही है। इससे कोरबा-चांपा मुख्य सड़क मार्ग कीचड़ एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे मार्ग में दोपहिया एवं छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। बरपाली से उरगा एवं मड़वारानी, कोथारी के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पूरी सड़क उखड़ गई है और कीचड़ में तब्दील हो गया है।

Spread the word