November 7, 2024

बरपाली शराब दुकान के पास चखना सेंटर को करया गया बंद

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
प्रदेश की शराब दुकानों के आसपास चलने वाले अब चकना दुकानों और आहतों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। कोरबा में भी पुलिस, आबकारी और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शराब दुकान के पास संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस और प्रशासन का तोड़ूदस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा, जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे चखना सेंटरों पर कार्रवाई की और उसे तोड़ दिया।

इसी तरह उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली में कार्रवाई की गई। शासकीय शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से चखना दुकान का संचालन किया जा रहा था। आबकारी विभाग के अधिकारी मामले को अनदेखा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में बरपाली शराबभट्ठी के आसपास खुले चखना सेंटरों को बंद कराया गया। साथ ही सभी संचालित दुकानदारों को हिदायत दी गई कि पुन: चखना सेंटरों का संचालन होता है, तो बुलडोजर चलवा दिया जावेगा। दुकानदारों के टीन टपरो को हटाया गया। ग्रामीण क्षेत्र उमरेली, मड़वारानी सहित आसपास के क्षेत्र में भी संचालित हो रहे चखना दुकानों को भी शीघ्र हटाया जाएगा।

Spread the word