March 17, 2025

महात्मा गांधी उद्यान गेवरा पर चोरों की नजर

कोरबा। जिले के एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के बीच बुधवारी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित महात्मा गांधी उद्यान की हालत बेहद खराब हो चुकी है। लाखों खर्च करने के बाद भी मेंनेटेंस के अभाव में पार्क घूमने लायक रह गया है।

पार्क की चार दीवारी में लगाई लोहे की ग्रिल को नशेड़ी चोरी करके ले जा चुके हैं। इससे पहले भी बच्चों के लिए लगा झूला भी चोरी हो चुका है। वहीं डस्टबिन और साफ-सफाई नहीं होने से पार्क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है।

Spread the word