सरईपाली खदान के ठेका कंपनी के खिलाफ भड़का आक्रोश
0 समस्या निराकरण नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। एसईसीएल के सरईपाली ओपन कास्ट परियोजना में स्टारएक्स मिनिरल्स पर शोषण का गंभीर आरोप लगा है। कंपनी के नुमाइंदों की करतूत से मजदूर तंग आ चुके हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए पत्राचार और बैठक के बावजूद किसी तरह का हल नहीं निकल पा रहा। इसे लेकर एक बार फिर मजदूरों ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। यदि समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
एसईसीएल कोरबा के अंतर्गत सरईपाली ओपन कास्ट परियोजना संचालित है। जहां स्टारएक्स मिनिरल्स नामक ठेका कंपनी को कार्य का आबंटन किया गया है। कंपनी में आसपास के क्षेत्र में रहने वाले मजदूर भी कार्यरत हैं, जिनका लगातार शोषण किया जा रहा है। मजदूरों की समस्या को लेकर कोयला मजदूर पंचायत लगातार प्रबंधन से निराकरण की मांग करते आ रही है। पत्राचार और धरना प्रदर्शन के बाद प्रबंधन के साथ बैठकें भी हुई। इसके बावजूद शोषण पर अंकुश नहीं लग सका। आलम यह है कि कंपनी में बीते पांच दिनों से मजदूरों का काम बंद है। इसे लेकर कोयला मजदूर पंचायत के बैनर तले केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व मेें भारी संख्या में मजदूर महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही प्रबंधन को अपनी चार सूत्रीय मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने 20 दिसंबर तक चार सूत्रीय मांगों के संबंध में ठोस पहल नहीं होने पर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के अलावा गेट जाम करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से हेमलाल श्रीवास, विष्णु डिक्सेना, प्रेम लाल, जितेंद्र साहू, रिंकू सिंह, लखन केंवट, अशोक देवांगन, अशोक यादव, अनिल श्रीवास, ब्रजेश श्रीवास व अन्य उपस्थित थे।
0 यह है प्रमुख मांगे
-सभी कर्मचारियों को एचपीसी वेतनमान का भुगतान व पे स्लीप प्रदाय किया जाए।
-42 कोयला वाहन चालकों को पीएफ का भुगतान नहीं किया जाता उन्हें एचपीसी वेतनमान से जोड़ा जाए।
-कोल इंडिया द्वारा निर्धारित बढ़े हुए वेतनमान का भुगतान किया जाए।
-कर्मचारियों को 26 दिन की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए, काम से निकाले गए मजदूरों की बहाली हो।