November 24, 2024

ई-केवाईसी के लिए गैस एजेंसी में जाकर उपभोक्ता को लगाना होगा अंगूठे का निशान

कोरबा। गैस एजेंसियों में एलपीजी कार्डधारकों को एक बार फिर से नए सिरे से सत्यापन कराना पड़ रहा है। इसके लिए जिनके नाम से एलपीजी कनेक्शन और गैस कार्ड जारी हुआ है, उन्हें गैस एजेंसी में जाकर अपने अंगूठे का निशान देना होगा।
सभी ऑयल कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराने का फरमान जारी हुआ है। इसी के साथ गैस एजेंसियों में ई-केवाईसी का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि ई-केवाईसी कराने के लिए कार्डधारक को केवल एक बार ही अंगूठे का निशान लगाना होगा। इसके बाद पूर्व की तरह ही हर माह गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। वहीं ई-केवाईसी नहीं कराने की सूरत में गैस सिलेंडर रिफलिंग नहीं करा पाएंगे। बहरहाल 1 दिसंबर से ई-केवाईसी की शुरुआत हुई है और 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसे अंतिम तिथि तो नहीं बताया जा रहा है, लेकिन गैस एजेंसियों की मानें तो जितनी जल्दी ई-केवाईसी करा लेते हैं, हितग्राहियों के लिए ही सुविधाजनक रहने की बात कही जा रही है। जानकारी मिलने पर प्रतिदिन अब संख्या बढ़ रही है। चुनावी घोषणा में गैस सिलेंडर में सब्सिडी मिलने की घोषणा की थी। ऐसे में नए सिरे से सत्यापन के पीछे इसे वजह बताई जा रही है, ताकि पात्र लोगों को ही गैस सिलेंडर मिले। ई-केवाईसी में जो कार्ड गलत होंगे, वो कट जाएंगे। इसके लिए पहली बार कार्डधारक का अंगूठे का निशान लिया जा रहा है।

Spread the word