टीचर्स एसोसिएशन ने विधायक प्रेमचंद पटेल से की मुलाकात, मांगों से कराया अवगत
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल व भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। उन्हें बुके भेंट कर जीत की बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को कोरबा जिले में कार्यरत शिक्षकों की मांग-पूरक सूची से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति, लेख कोषालय से सर्विस बुक का नि:शुल्क सत्यापन, विकासखंड व जिला में लंबित सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण सहित शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया।
जिला अध्यक्ष चौबे ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को वर्तमान सरकार से बहुत अपेक्षाएं व उम्मीद है। आगे उनके नेतृत्व में बेहतर होगा। भाजपा शासन काल में ही संविलियन हुआ पर 2018 से वरिष्ठता का लाभ न मिलने से पेंशन व क्रमोन्नति जैसे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। पदोन्नति के पद होने के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। रिक्त पद पर पदोन्नति व क्रमोन्नति से शिक्षकों को सेवा संतोष मिलेगा। मंहगाई भत्ता का लाभ देय तिथि से नहीं मिलने से कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। पूर्व सेवा अवधि की गणना 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, रिक्त पदों पर पदोन्नति, केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि से महंगाई भत्ता देने, पदोन्नत शिक्षकों को संशोधित शाला में स्थाई पदस्थापना देने, उम्मीद किया जा रहा है। लंबित भत्ता भी शीघ्र जारी किया जाएगा। शिक्षकों को उम्मीद है कि नई सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों का ध्यान रखेगी। मुलाकत करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी, जिला सहसचिव ओम प्रकाश खाण्डे, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।