November 23, 2024

कोल इंडिया के नए निदेशक तकनीकी (डीटी) की तलाश शुरू

कोरबा। कोल इंडिया के नए निदेशक तकनीकी (डीटी) की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं। जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया के वर्तमान निदेशक (तकनीकी) डॉ. बी वीरा रेड्डी हैं। पीएम प्रसाद के कोल इंडिया चेयरमैन का प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्हें सीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
लोक उद्यम चयन बोर्ड के अनुसार यह पद शिड्यूल ए का है। इसका वेतनमान 1.80 से 3.40 लाख रुपये है। यह पद 31 अगस्त 2024 को खाली हो रहा है। इसके लिए आठ जनवरी 2024 तक आवेदन मांगा गया है। जारी विज्ञापन के अनुसार कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत अफसरों के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्रसीमा 58 साल है। अन्य कंपनियों के लिए यह 57 साल तय है। इस पद पर अधिकतम पांच साल के लिए नियुक्ति होगी। हालांकि चयनित अफसर की उम्र 60 हो जाने पर वह रिटायर हो जाएंगे। तय समय तक आने वाले आवेदन की स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर लोक उद्यम चयन बोर्ड सीएमडी के नाम की अनुशंसा करेगा। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद नए सीएमडी पद संभालेंगे।

Spread the word