सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन के लिए पाली विकासखंड में चलाया गया ग्राम संपर्क अभियान
कोरबा। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कोरबा जिला के पाली विकासखंड के ग्राम मुक्ता, कोरबी धतूरा तथा बम्हनीकोना आदि गांव में सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन थीम को लेकर ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया। रासेयो के ब्लू ब्रिगेड सदस्यों ने ग्राम मुक्ता के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पीटी, परेड, मार्शल आर्ट, बाल शिक्षा, बाल अधिकार तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छंद वातावरण में जीवन शिक्षण कौशल की सीख दी।
कोरबी धतूरा स्कूल के प्राचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा, प्रधानपाठक रविशंकर श्रीवास के नेतृत्व में बचपन पढ़ेगा देश बढ़ेगा, बेटा-बेटी एक समान तभी बनेगा देश महान आदि नारों का वाचन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा हाई स्कूल के बच्चों के साथ को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में सुरक्षित बचपन, कुपोषण, बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा बाल अधिकार कानूनों की जानकारी देते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। पाली विकासखंड के ग्राम बम्हनीकोना मिडिल स्कूल परिसर में कितने भाई कितने, रूमाल झपट्टा आदि खेल खिलाकर बच्चों को गुड टच बेड टच, परिवार के लोगों के द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव, पौष्टिक भोजन व्यायाम आदि पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक तथा नारों का वाचन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ राज्य मुख्यालय के अधिकारी दुर्गा शंकर नायक, डेनियल सिल्वा, प्रथमेश कुमार तथा शासकीय उच्चतर महाविद्यालय कोरबी धतूरा के कार्यक्रम अधिकारी राजू कुमार सारथी विशेष रूप से उपस्थित थे। यूनिसेफ सुरक्षित टोला, पारा, गांव के निर्माण से सुरक्षित बचपन का विकास चाहती है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुक्ता के शिक्षक आरएस सूर्यवंशी, दीपमाला नायक, पुनिया यादव, कोरबी धतूरा के लोकपाल सिंह, राजेंद्र सारथी, इंद्र कुमार कौशिक, बम्हनीकोना के रामलाल साहू, झामलाल साहू, सुरेश कुमार जोशी, धनंजय शर्मा, महेंद्र कुमार लहरे एवं स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा। ग्राम बम्हनीकोना के सुखमत बाई, सुकृत बाई, अनिता पोर्ते, चमरू राम, पवन सिंह, भुनेश्वर सिंह आदि ने भी आयोजन में सक्रियता से भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी जीएम श्रीवास, वरिष्ठ स्वयंसेवक मनीष चंद्र, सन्नी राव जगताप, चमन पटेल, देवांश कुमार, सविता यादव, आकांक्षा श्रीवास, कबीर अली आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।