November 23, 2024

घर-घर मसीही गीत गाकर युवा कर रहे प्रार्थना, चर्चों में कैंप फायर भी

कोरबा। दिसंबर माह आते ही मसीही समाज में एक अलग उमंग देखी जाती है। मसीही लोगों के घरों व चर्चों में पुताई-रंगाई का काम शुरू हो जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ चर्चों को दुल्हन की तरह सजाया भी जा रहा है।

कोरबा शहर के व्यापारिक हृदय स्थल व प्रशासनिक चौक कोसाबाड़ी रोमन कैथोलिक चर्च, कोरबा के ब्रिटिश समय में निर्मित मिशन कंपाउंड स्थित मेनोनाइट चर्च को भव्य रूप से सजाया जाता है। इसके आलावा एसईसीएल मेनोनाइट चर्च, निहारिका स्थित चर्च ऑफ क्राइस्ट, कृष्णा नगर रोमन कैथोलिक चर्च के आलावा रामपुर आईटीआई चौक स्थित प्रार्थना भवन चर्च के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्र बालको, दीपका, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, पाली, कटघोरा, पोड़ी-उपरोड़ा दर्री में क्रिसमस की धूम प्रारंभ हो चुकी है। ईसाई समुदाय में दिसंबर के 10 तारीख से ही कैरोल सिगिंग के लिए प्रत्येक चर्च के जवान युवक-युवतियां, बुजुर्ग, बच्चे सभी के घरों में जाकर मसीही गाना गाकर प्रार्थना करते हैं। दिसंबर माह में कई चर्च में कैंप फायर का भी आयोजन किया जाता है।

Spread the word