March 17, 2025

एक और स्कूली छात्रा हुई लापता

कोरबा। जिले के कटघोरा नगर के दो निजी स्कूल से दो नाबालिग छात्राएं गायब हो गई हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मोहलाइनभाठा की रहने वाली नेहा बंजारा 10 दिसंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन वह न ही स्कूल पहुंची और न ही घर। परिजनों ने दो दिन जान पहचान, रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं नहीं पता चला। वहीं दूसरी छात्रा खुटरीगढ़ की रहने वाली है। वह 9 वीं की छात्रा है और वह कटघोरा के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत थी। वह भी 10 दिसंबर से लापता है। परिजनों ने इसकी शिकायत कटघोरा थाना में दी। सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई है और लापता छात्राओं की तलाश में जुट गई है। कटघोरा पुलिस अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश व सायबर सेल की मदद से दोनों लापता स्कूली छात्राओं की तलाश में जुट गई है। वहीं परिवार वालों ने बच्चों को खोजने के लिए रात दिन एक कर दिए हैं।

Spread the word