November 7, 2024

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के टेबल कैलेंडर का महापौर राजकिशोर ने किया विमोचन

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा द्वारा टेबल कैलेंडर का मंगलवार को महापौर के हाथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तेज सिंह मोटर ड्राइविंग के डायरेक्टर बी.एन. सिंह, चंदेला होटल के संचालक पी.एस. चंदेल तथा वरिष्ठ पत्रकार तपन चक्रवर्ती विमोचन के साक्षी बने।
इस अवसर पर महापौर ने कहा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ आए दिन जनहित में कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के निवेदन पर कई सामुदायिक भवन का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया है। अखबार वितरक संघ के क्षेत्र व प्रदेश हित में किए गए कार्यों में हमारा सहयोग सदैव मिलता रहेगा। इस अवसर पर बीएन सिंह, पी.एस. चंदेल व तपन चक्रवर्ती ने अखबार वितरक संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सभी अखबार मित्र को अन्य व्यवसाय के लिए केंद्र सरकार द्वारा बैंकों से लोन मुहैया कराई जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधार हो सके। उन्होंने संघ के सदस्यों को इस अवसर का लाभ उठाने कहा।
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा कि कोरबा जिला इकाई अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में जनहित में कई कार्यक्रम किए गए। नवरात्र के समय श्रद्धालुओं को चॉकलेट व पानी तथा पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कलाम आजाद की जयंती हो या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु दस हजार पम्पलेट समाचार पत्रों के माध्यम से वितरित किया गया। अखबार वितरकों द्वारा घर-घर घूम कर मतदाताओं से गुजारिश की गई कि प्रदेश व राष्ट्रहित में ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को लालच व भय मुक्त होकर मतदान करें ताकि अच्छी सरकार का गठन हो सके। जिला प्रशासन कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ को कोरोना काल में भय मुक्त होकर किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने आह्वान किया कि अखबार वितरक संघ कोरबा व प्रदेश के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की जिला कोरबा इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्यों में विपेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी राठौर, जय कुमार नेताम, रामा, रायसिंह कंवर, राजकुमार पटेल, तापेश्वर राठौर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, अनिल गिरी, मुरित राम कश्यप, दिलबाग राघवेंद्र, दिलीप यादव, विलसन, चंद्रपाल, देव, गोलू देवांगन, सुनील साहू, यश नेताम, ओंकार, दीपक, लक्ष्मी यादव, बजरंग यादव उपस्थित थे।

Spread the word