October 6, 2024

बैंक में रकम की चोरी नहीं कर पाए तो कंप्यूटर व दस्तावेज चुरा ले गए चोर

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर फोरलेन के किनारे कांजीपानी में पंचायत भवन में चल रहे पंजाब एंड सिंध बैंक में दो ताला व सेंटल लॉक तोडक़र चोर अंदर पहुंचे। जहां रकम नहीं मिलने पर वे पुराना कम्प्यूटर का मॉनिटर व दस्तावेज उठाकर ले गए।
पाली थाना अंतर्गत कांजीपानी गांव में फोरलेन किनारे पंचायत भवन स्थित है। यहां पंजाब एंड सिंध बैंक का संचालन हो रहा है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने वहां धावा बोला। बैंक के चैनल गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर लगे शटर का ताला व सेंटर लॉक तोड़कर अंदर पहुंचे। नकदी रकम उनके हाथ नहीं लगने पर उन्होंने अंदर मौजूद पुराने कंप्यूटर के मॉनिटर व कुछ दस्तावेज की चोरी कर ली। घटना के बाद पकड़ में आने से बचने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने बैंक का चैनल गेट खुला देखा तो शाखा प्रबंधक संतोष एक्का को सूचना दी। बैंक में चोरी होने की बात सुनकर शहर के एमपी नगर निवासी संतोष एक्का के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक पहुंचकर निरीक्षण किया। नगदी रकम सुरक्षित होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने पाली थाना पहुचंकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में पतासाजी में जुट गई है।

Spread the word