December 25, 2024

CORONA BREAKING : कोरबा में मिले 49 कोरोना संक्रमित

कोरबा 02 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी अनुसार कोरबा में आज 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज मिले संक्रमितों में कोरबा एम पी नगर से एक ही परिवार की 4 महिलाएं हैं, निहारिका फेस वन से 1, जे पी कॉलोनी, रुस्सियन कॉलोनी से 1-1, सुभाष ब्लॉक व SECL से 2-2, कृष्णा विहार NTPC से 2, ऊर्जा नगर गेवरा से 1, पटाढ़ी से 2 व बालको से 8 मरीज मिले हैं। वहीं आज दोपहर तक कटघोरा के 8 मरीज सामने आए थे। स्वाथ्य विभाग द्वारा इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है व इन्हें कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word