December 23, 2024

कोरबा व्यापार: फटाका लायसेंस के लिए अब कर सकते हैं आवेदन


अस्थाई फटाका लाइसेंस के लिए आवेदन 14 सितंबर से
कोरबा 02 सितंबर। आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए फटाका दुकान लगाने लाइसेंस के लिए आवेदन 14 सितंबर से आमंत्रित किया गया है। अस्थाई फटाका लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदकों से 14 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। फटाका लाइसेंस के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर लाइसेंस शाखा से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन के साथ स्वयं का तीन पासपोर्ट आकार का कलर फोटो के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र, आधार कार्ड जिसमें कोरबा जिले का पता अंकित हो सहित आवेदन तीन प्रतियों में जमा करना अनिवार्य होगा।

Spread the word