November 7, 2024

सर्वर में समस्या से खाद्यान्न मिलने में हो रही देरी, हितग्राही परेशान

कोरबा। राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना के तहत पात्रता रखने वाले बीपीएल परिवार को सस्ते दर में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। हितग्राहियों को एक और दो रुपये में चावल, शक्कर समेत अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें पारदर्शिता लाने के लिए दुकानों में इलेक्ट्रानिक तौल लगाने के साथ इसे ब्लूटूथ डिवाइस से भी कनेक्ट किया गया है। नई व्यवस्था से हितग्राहियों को परेशानी हो रही है।
गौरतलब है कि ब्लूटूथ डिवाइस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण करने में सबसे ज्यादा परेशानी दुकान संचालकों को हो रही है। यही कारण है कि पिछले दिनों सहकारी समिति के बैनर तले दुकान संचालकों ने पूर्व में प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरूस्त बनाने की मांग की थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। आज भी स्थिति जस की तस है। परेशानी के कारण राशन सामग्री लेने के लिए हितग्राहियों की भीड़ लगी थी, लेकिन बार-बार सर्वर अप-डाउन होने से एक हितग्राही का डाटा अपलोड करने में करीब 15 मिनट का समय लग रहा है। इससे अन्य हितग्राहियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। हितग्राही रूखमणी बाई साहू, निलिमा देवांगन, पुनिया बाई ने बताया कि जब से ब्लूटूथ सिस्टम चालू हुआ है। राशन लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि तौल करने पर जब तक ब्लूटूथ सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन डाटा फीड नहीं होता, दुकान संचालक राशन नहीं देते हैं। इससे सर्वर प्रॉब्लम होने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।

Spread the word