November 7, 2024

कोचुवेली और यशवंतपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

कोरबा। रेलवे ने नए साल में कोरबा से अप-डाउन की ओर चलने वाली कोचुवेली को दो दिन और यशवंतपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस को चार दिन के लिए रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों ने पहले से ही टिकट आरक्षित करा लिया था। अब उन्हें सफर के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने यह सूचना जारी किया है। ट्रेन के रद्द होने की वजह दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम का हवाला दिया है। काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने व नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस (22647) तीन जनवरी को और कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस (22648) एक जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस (12251) नौ जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12252) 11 जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह इस रूट होकर अप-डाउन की अन्य ट्रेनों को भी प्रभावित किया है, जबकि इस सीजन में अधिकांश लोगों की योजना बाहर घूमने जाने की है।

Spread the word