November 7, 2024

अफसरों की समझाइश के बाद ग्रामीण हुए शांत, काम शुरू

0 गेवरारोड-पेंड्रारोड रेल कॉरिडोर प्रभावित कर रहे मुआवजा की मांग
कोरबा।
गेवरारोड-पेंड्रारोड पर अनेक किसानों व ग्रामीणों के विरोध के कारण काम बंद रहा। ग्रामीणों ने रेलवे प्रबंधन से मुआवजा की मांग की। इस पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी। मुआवजा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। रेलवे प्रबंधन ने शुक्रवार से काम शुरू किया है।
बताया जा रहा है कि गेवरारोड-पेंड्रारोड पर रेल लाइन निर्माण के लिए रेलवे प्रबंधन ने ग्रामीण व किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें कोरबी पंचायत के अनेक ग्रामीणों को अब तक मुआवजा का वितरण नहीं किया गया था और काम शुरू कर दिया है, जबकि उनकी जमीन रेलवे लाइन निर्माण से प्रभावित हो रहा है। किसानों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रेलवे प्रबंधन और प्रशासन से की थी। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा था। इससे ग्रामीण नाराज थे। समस्या के निराकरण में देरी से नाराज ग्रामीणों ने रेल निर्माण का काम बंद करा दिया था। ग्रामीण कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर रेलवे प्रबंधन के अफसरों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई। ग्रामीणों की भूमि, खेत और दस्तावेज का अवलोकन किया। ग्रामीणों की मांग जायज मिली। इस पर नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करने की जानकारी दी तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद रेलवे प्रबंधन ने शुक्रवार से काम शुरू किया है।

Spread the word