November 7, 2024

अमृत भारत स्टेशन योजना से नए कलेवर में नजर आएगा कोरबा रेलवे स्टेशन

कोरबा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों में विशेष कार्य हो रहे हैं। कोरबा रेलवे स्टेशन में भी योजना के तहत सौंदर्यीकरण का काम होने लगा है। जल्द ही काम पूर्ण होगा और रेलवे स्टेशन नए रूप में नजर आएगा।
यात्री सुविधाओं में विस्तार की दिशा में प्रबंधन द्वारा कई काम किए जाने हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत कोरबा रेलवे स्टेशन में काम शुरू हो गया है। मुख्य द्वार के सामने चार पहिया वाहनों की पार्किंग के पास काम शुरू हो गया है। यहां पर उद्यान सहित अन्य यात्री सुविधाएं होंगी। बताया जा रहा है कि यहां से पार्किंग, ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड शिफ्ट होगा। निर्माण का काम पूरा होने के बाद स्टेशन नए कलेवर में नजर आएगा। यह यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर शेड निर्माण का काम भी जारी है। कुछ शेड के पिलर तैयार हो चुके हैं। इससे यात्रियों को गर्मी और बारिश के सीजन में परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री आसानी से ट्रेन पर आवाजाही कर सकेंगे। निर्माण के बाद सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

Spread the word