अधिग्रहित भूमि का नहीं मिला मुआवजा, आंदोलन की तैयारी

कोरबा। गुरसिया से जटगा मार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन का किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। हालांकि पचरा से जटगा तक की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा किसानों को मिल चुका है, लेकिन ग्राम सलिहाभाठा से गुरसियां तक के किसानों का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। लगभग 43 किसान ऐसे हैं जिन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इनमें गुरसिया के 13, सलीहाभाठा 16 व दमाउकुंडा के 14 किसान शामिल है।
विरेंद्र मरकाम ने जनपद कार्यकाल में किसानों की समस्या को गंभीरता से उठाया और वर्ष 2017-18 में उक्त अधिग्रहित भूमि का मुआवजा के लिए अधिकारियों द्वारा मौका जांच, सामाजिक समाघात, दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। बताया जाता है कि गुरसियां से जटगा सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है, जिसे बाद में लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। वहीं विभाग द्वारा कुछ किसानों का मुआवजा प्रकरण बनाकर खानापूर्ति की गई, लेकिन ऐसे किसान जो महज कृषि पर आश्रित हैं उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने के बाद शांत बैठे हैं। यदि प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तो आंदोलन कर नेशनल हाईवे 130 पर चक्काजाम करन की चेतावनी किसानों ने दी है।