कटघोरा में जाम ने बढ़ाई परेशानी, लोग हो रहे हलाकान
कोरबा। नगर पालिका क्षेत्र का इस समय हाल बेहाल है। कटघोरा से बिलासपुर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग हो या कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू बस स्टैंड जाम की समस्या बनी है। मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से मुख्य सड़क की चौड़ाई कम हो जाने से रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक से लेकर अंबिकापुर मार्ग स्थित न्यू बस स्टैंड से लेकर गोमती पेट्रोल पंप तक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से 20 फीट आगे तक अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही दुकानदारों द्वारा फ्लेक्स होर्डिंग को सड़क के किनारे से लगाकर रखे हुए हैं। सड़क की चौड़ाई 15 फीट है और बाकी जगह पार्किंग व पैदल चलने वालों के लिए होता हैं, लेकिन सड़क के किनारे तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सामानों को रखकर डिस्पले किया जाता है। इससे पार्किंग की जगह लोग अपने चार पहिया वाहनों को सड़क पर ही जगह देखकर खड़ा कर देते हैं। मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने तथा सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देने से जाम की स्थिति बनी रहती है। न्यू बस स्टैंड के पास ही कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नजदीक होने से जाम लगता है तो एम्बुलेंस वाहन भी जाम में फंस जाती है। दुकानदार अपनी दुकानों में बैठकर केवल तमाशा ही देखते रहते हैं। कटघोरा नगर पालिका व प्रशासन के इस रवैय्ये से नगर के लोग खासे परेशान हैं, लेकिन इन सबके बावजूद नगर पालिका परिषद कटघोरा व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कटघोरा न्यू बस स्टैंड का हाल भी बेहाल है। बस स्टैंड के दोनों रास्तों पर छोटे व्यवसायी चाय, फल दुकान, छोटे होटल या नास्ता सेंटर व अन्य व्यवसायी अपनी दुकान बेतरतीब लगाने से आने जाने वाली बसों को बस स्टैंड के भीतर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं बाहर निकलने में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका छोटे दुकानदारों को लिए एक सुनिश्चित स्थान भी नहीं मुहैय्या करा पा रहा है। पूर्व सीएमओ ने चौपाटी की योजना तैयार तो की, लेकिन वह भी अब ठंडे बस्ते में चली गई। इस ओर नगर पालिका बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।