November 7, 2024

रेलवे ई-टिकट बनाकर अवैध कारोबार करने वालों पर आईआरसीटीसी की पैनी नजर

0 पीक सीजन में टिकट दलाल सक्रिय
कोरबा।
निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट बनाकर अवैध कारोबार करने वालों पर आईआरसीटीसी और आरपीएफ शिकंजा कसने तैयार है। आईआरसीटीसी निजी आईडी से बनने वाली ई-टिकटों पर और आरपीएफ ने रिजर्वेशन काउंटर पर निगरानी शुरू कर दी है।
तीज, त्योहार और नववर्ष पर बाहर जाने वालों की वजह से टिकट दलाल पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं। इन दिनों ज्यादातर ई-टिकटें ही बनती है। कंप्यूटर सेंटर के साथ-साथ कुछ लोग स्वयं की आईडी से भी लोगों को टिकट बनाकर उससे फायदा ले रहे हैं। एक आईडी से एक महीने में 6 टिकट बनाने की अनुमति आईआरसीटीसी ने दी है। इसका बेजा फायदा लोग उठा रहे हैं। वैसे तो आम लोग 6 से ज्यादा टिकट नहीं बना रहे हैं फिर भी कुछ युवक इन 6 टिकटों में ही अपना कारोबार कर ले रहे हैं। उन्हें या परिवार के किसी सदस्य को सफर नहीं करना है फिर भी परिचितों की टिकट बनाकर उनसे फायदा ले रहे हैं। लोग एक टिकट बनाने का टिकट की राशि के अलावा 50 से 100 रुपये तक ले रहे हैं। रिजर्वेशन काउंटर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान नजर रखे हुए हैं। वे लगातार उन युवकों को सर्च कर रहे हैं जो दिन में कई बार रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बनवाने आते हैं।

Spread the word