मुआवजा प्रकरणों का निपटारा नहीं, फोरलेन निर्माण पूरा होने में देरी
0 75 प्रतिशत ही काम पूरा, अब बाकी काम 3 महीने में करना होगा पूर्ण
कोरबा। कोरबा-कटघोरा से चांपा तक एनएचएआई फोरलेन सड़क का निर्माण कर रहा है। चांपा-कटघोरा फोरलेन निर्माण पूरा होने में अभी और समय लग सकता है। मुआवजा प्रकरणों के निपटारा नहीं होने के कारण कई जगहों पर सड़क अधूरी है। पिछले पांच साल से चल रहे फोरलेन सड़क का काम लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो पाया है, 25 प्रतिशत काम अभी बाकी है। ग्राम सिवनी, बहेराडीह के हिस्से में फोरलेन सड़क पर और उमरेली-सिवनी के बीच ओबी निर्माणाधीन है, जिसे पूरा होने में समय लग सकता है।
उरगा-चांपा नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क का काम 75 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। अब बाकी काम 3 महीने में पूर्ण करना होगा। ठेका कंपनी को मार्च 2024 तक का समय दिया गया है, लेकिन कई खेती वाली जमीन पर विवाद होने के कारण मुआवजा का वितरण नहीं हो पाया है, जिससे सड़क भी ठीक से नहीं बन पा रही है। क्षेत्र में आने वाले मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में तो अंडरब्रिज का काम चल रहा है। फोरलेन सड़क बनाने में हो रही देरी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। चांपा-कोरबा के बीच बीच में रोड पर पूल का काम अधूरा है, जिससे परेशानी हो रही है। अब एक बार फिर एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 149बी चाम्पा-कोरबा मार्ग चौड़ीकरण निर्माण के लिए भूमि अर्जन करने जांजगीर-चांपा जिले के तहसील चांपा में आने वाले 12 किलोमीटर के दायरे में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के आसपास बचे किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने प्रस्ताव दिया है। फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण पहले से कर ली है। कुछ स्थानों पर सर्वे में जमीन छूट गई थी, उसका मुआवजा देने के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। सड़क निर्माण का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। मकानों को खाली नहीं करने के कारण काम प्रभावित हुआ है। सड़क दो जिले कोरबा और जांजगीर-चांपा के बीच बनाई जा रही है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 5 साल से चल रही है, जिसके कारण सड़क का काम समय पर पूरा नहीं हुआ। कोरबा क्षेत्र के हिस्से में रिहायशी जमीन अधिक होने से कई बार पेंच फंसा था। अब एक बार फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चांपा क्षेत्र में 27 किसानों को बचा मुआवजा देने आदेश जारी किया है।