November 23, 2024

पत्रकारों के प्रतिभावान बच्चों का किया गया सम्मान

0 प्रेस क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
0 मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा।
वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय शर्मा की स्मृति में प्रेस क्लब की ओर से सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने की। अतिथियों ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व स्व. विजय शर्मा की धर्मपत्नी कविता शर्मा के हाथों भी सम्मान पाकर प्रतिभावान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान झलक रही थी।
इस अवसर पर लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रेस क्लब का यह समारोह प्रशंसनीय है और बच्चों के सम्मान से उनका उत्साह बढ़ता है। पढ़ाई के प्रति लगन और प्रगाढ़ होती है। सम्मान से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और अभिभावकों में भी उत्साहवर्धन होता है। हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब की बेहतर गतिविधियों के कारण इसकी पूरे प्रदेश में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों की प्रतिभा और निखरती है और सम्मान पाकर शिक्षा के प्रति और रूझान बढ़ता है। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे प्रहरी कहे जाने वाले पत्रकारों द्वारा इस तरह का आयोजन काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही बेहतर कैरियर का निर्माण संभव है। बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित होते हैं और बेहतर करने का और प्रयास करते हैं। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों के साथ उनके परिजन सहित जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, दुष्यंत शर्मा, नरेंद्र देवांगन, नरेन्द्र पाटनवार, लक्ष्मण श्रीवास, वैभव शर्मा, मुन्ना राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालको वेदांता के कंपनी संवाद से प्रखर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व सभी अतिथियों एवं प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का बुके एवं फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने किया।

Spread the word