गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, चार आरोपी पकड़े गए, पसान पुलिस ने की कार्रवाई
कोरबा। वनांचल ग्राम में गुंडागर्दी करना कर 4 ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।
नए साल के दिन अजमेर सिंह निवासी रामपुर स्कूलपारा ने थाना पसान पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के ही देव प्रसाद गोंड़, भोले, आधार सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर गंदी-गंदी गाली देते हुए घर अंदर घुसकर लाठी डंडे से मारपीट किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पसान में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक नवल साव को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी पसान नवल साव ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए स्टाफ संतोष तांडी, श्याम सिदार, दिनेश निराला के साथ मिलकर आरोपी देव प्रसाद, रामखिलावन उर्फ भोले, आधार सिंह और भगवनिया बाई पति देवप्रसाद सभी निवासी रामपुर थाना पसान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।