December 24, 2024

गायत्री मंत्री व देव स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
गायत्री मंदिर नेहरू नगर कुसमुंंडा में रविवार को मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में 251 घरों में गृहे-गृहे गायत्री मंत्र एवं देव स्थापना का कार्यक्रम 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के उपलक्ष्य में रखा गया।
गायत्री परिवार से जुड़े फिरत राम साहू, चंडी प्रसाद यादव, पटेल एवं सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का शाल, श्रीफल एवं हिंदी साहित्य की किताब भेंट कर स्वागत किया। विधायक पटेल ने गायत्री माता की पूजा अर्चना कर नगरवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ मुख्य रूप से जिला विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो दिलीप दास, झुगी-झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह-संयोजक कमल सिंह, धर्म सेना जिला सह-संयोजक अमितोष दुबे, वार्ड क्रमांक 60 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी श्रवण यादव, पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा मुकुल कर्ष, राजेश पटेल, संतोष राठौर, पप्पू महाजन, सालिक दुबे, गुरदीप सिंह, कुलदीप एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word