December 24, 2024

छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के डॉ. गिरीश केशकर प्रांतीय अध्यक्ष व आशा आजाद बनी कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष

0 प्रांतीय कार्यकारिणी हुई पुनर्गठित
कोरबा।
सियान सदन घंटाघर कोरबा में छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत एसोसिएशन की अगले 3 वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। बैठक में बीते 3 वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष आशा आजाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुजूर, प्रांतीय सचिव तरुण प्रकाश वैष्णव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रकाश वैष्णव, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, प्रांतीय प्रवक्ता हिमांशु जायसवाल, प्रांतीय संगठन सचिव शिव कुमार साहू एवं स्वप्निल शर्मा, प्रांतीय सांस्कृतिक सचिव रेश्मा ठाकुर एवं स्वाति तिवारी, प्रांतीय प्रचार सचिव सौरभ पाण्डेय, प्रांतीय मीडिया प्रभारी हर्ष जायसवाल और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गायत्री खूंटे, अशोक जायसवाल, महेंद्र चौहान एवं लक्ष्मीकांत साहू को चुना गया। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. केशकर ने अपने संबोधन में कला के सभी विधाओं में उभरते कलाकारों और बच्चों के लिये अवसर प्रदान करने एवं प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से उनकी कला एवं प्रतिभा सृजन में योगदान देने की बात कही। वहीं शासन एवं प्रशासन से भी कलाकारों को आगे बढ़ाने उन्हें स्थानीय रूप से सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा व्यक्त किये। एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक शशि सिंह, एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध तबला वादक पं. मोरध्वज वैष्णव एवं प्रमुख सलाहकार ओम यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Spread the word