December 24, 2024

खंड स्तरीय अंगना म शिक्षा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

कोरबा (पाली)। जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कोरबा एवं खंड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली के निर्देशानुसार सैला के प्रशिक्षण कक्ष में विकासखंड स्तरीय अंगना म शिक्षा 3.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के छायाचित्र की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानंद साहू ने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने छोटे बच्चों का ध्यान माताओं के सहयोग से अच्छी तरह रखने से योजना सफल होंगे। बीआरसीसी रामगोपाल जायसवाल ने प्रशिक्षण की बारीकी व उद्देश्यों को शिक्षकों के सहयोग से पूरा करने की बात कही। प्रशिक्षण में अंगना म शिक्षा 3.0 अंतर्गत माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च के भाषायी एवं गणितीय गतिविधि, पढ़ाई तिहार, अंगना म शिक्षा मेला सपोर्ट कार्ड, वर्णमाला, अक्षर, गिनती, सरल शब्द पढ़ना इत्यादि के विषय में मास्टर ट्रेनरों ने विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मध्यान्तर में प्रशिक्षार्थियों ने भोजन ग्रहण किया। नियत समय में कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड पाली के 54 संकुलों से संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं अंगना म शिक्षा प्रभारी शिक्षिकाओं के साथ-साथ सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम उपस्थित थे।

Spread the word