December 25, 2024

पीएम मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचना है, विकसित भारत बनाना है : ज्योतिनंद

कोरबा (दीपका)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने हर एक ब्लॉक शहर और कस्बों में सभा करते हुए ग्रामीणों के समक्ष विकसित भारत बनाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओर इसी उद्देश्य को लेकर कटघोरा विधानसभा के ग्राम झाबर में सभा आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल एवं भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे ने दीप प्रज्वलित सभा का शुभारंभ किया।
ज्योतिनंद दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जननायक यशस्वी नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा को एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव, गली-गली, प्रत्येक नागरिक और हर परिवार तक पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवलाा योजना और अन्य सारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए इन सभी योजनाओं का लाभ लेने और अधिक से अधिक बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। किसान सम्मान निधि योजना, उड़ान योजना एवं आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का छत मिले, देश के प्रत्येक नागरिक को सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, नल जल योजना के माध्यम से गांव-गांव तक स्वच्छ पीने का पानी मिले। ये सभी योजना जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा है इसका प्रत्येक ग्रामीण और हर परिवार इस योजना का लाभ लेकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प यात्रा को सरकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और इस योजना में शामिल होकर खुद सशक्त बने और भारत को भी सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

Spread the word