अधिवक्ता संघ पाली के पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
0 पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम रहे मुख्य अतिथि
0 विशिष्ट अतिथि रहे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल
कोरबा (पाली)। मंगल भवन पाली में अधिवक्ता संघ पाली का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कानून और आम जनता के बीच की कड़ी है अधिवक्ता। निर्दोष को न्याय दिलाने में इनकी सबसे बड़ी भूमिका भी होती है, इसलिए वे अधिवक्ता संघ की हर संभव मदद हमेशा करेंगे। अधिवक्ता संघ के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर विधायक मरकाम ने अधिवक्ता संघ के भवन के लिए 5 लाख और पुस्तकालय और शौचालय के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आयोजन को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप सभापति जिला पंचायत गणराज सिंह कंवर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता दुष्यंत शर्मा, गोगपा प्रदेश संगठन सचिव कुलदीप मरकाम, कमल वैष्णव, दीपक शर्मा, शंकर दीवान, सुरेंद्र ठाकुर, कटघोरा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा, मन्नू राठौर, अनिल मरावी, कमल दास आदि शामिल हुए।
0 इन पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता को शपथ
विगत दिनों हुए अधिवक्ता संघ पाली के चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार राज, उपाध्यक्ष बजरंग वैष्णव, सचिव उपवन खैरवार, उपाध्यक्ष मुन्नी दास, सह सचिव दिलीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी, क्रीड़ा सचिव शिव प्रसाद यादव, सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर पड़वार, पुस्तकालय सचिव अजय बहादुर जगत, कार्यकारिणी सदस्य राममुरारी जायसवाल, रविन्द्र महंत, मनीष देवांगन, प्रियंका जायसवाल आदि ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।