December 24, 2024

ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार में भूगर्भ शास्त्र विभाग ने किया अतिथि व्याख्यान का आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के भूगर्भ शास्त्र विभाग की ओर से बीते दिनों अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। शासकीय विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के भूगर्भ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मेहफूज आरिफ ने भू-आकृतिक विज्ञान तथा प्रो. एस.के. चंद्राकर ने संरचनात्मक भू-विज्ञान पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने भू-आकृतिक विज्ञान व संरचनात्मक विज्ञान की विशेषताओं और उनके दैनिक जीवन में अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में भूगर्भ शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. के.के. दुबे ने पुष्पगुच्छ से प्रो. मेहफूज आरिफ व प्रो. एस.के. चंद्राकर का स्वागत किया। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रो. आरिफ व प्रो. चंद्राकर से अपने कैरियर, प्रतियोगी परीक्षा और भविष्य में शोध कार्य की जानकारी ली। प्रो. आरिफ ने भी छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर हेतु जागरूकता को देखकर काफी खुश हुए और सभी को अपना स्नेह, आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में विभाग के अतिथि व्याख्याता प्रकाश मिरी, आदित्य सिंह बघेल, रुचि तिवारी और लेख नारायण साहू की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन प्रकाश मिरी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word