ट्रेलर चालकों से लूटपाट के पांच आरोपी चढ़े हत्थे
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। पुलिस ने ट्रेलर चालकों से हुई लूटपाट के मामले को सुलझा लिया है। मामले में 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दीपका थानांतर्गत सिरकीखुर्द में विजय सिंह (42) निवास करते हैं। उन्होंने हरदीबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तिरवता कोल बेनीफिकेशन कंपनी के तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 व सीजी 12 एयू 7701 के चालक कोयला लोड कर धतूरा कोलवाशरी जा रहे थे। वे धतूरा के समीप पहुंचे थे इसी दौरान कुछ युवकों ने ट्रेलर को रोक लिया। उन्होंने चालकों से रकम की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वाहन के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ दिया। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश, एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी राबिंशन गुड़िया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीतिन उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने धतूरा निवासी संजय कुमार सूरी पिता गोपाल प्रसाद सूरी (23), परमेश्वर जांगड़े पिता संतराम जांगड़े (24), विजय कुमार कश्यप पिता छोटे लाल कश्यप (26), अकबर आयाम पिता बीर सिंह आयाम (23) व आर्यन सिंह करपे पिता बंशीलाल करपे (20) को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने धारा 294, 504, 323, 147, 148, 327, 427 व 341 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।