December 24, 2024

बलगी डगनिया खार से 9 विद्युत खंभे चुरा ले गए चोर

0 लोगों को 12 घंटे रहना पड़ा बिन बिजली
कोरबा।
जिले के दर्री जमनीपाली क्षेत्र अंतर्गत बलगी डंगनियाखार में बीती रात चोरों ने चलित बिजली के 9 खंभे काट लिए, जिससे कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।
बलगी डंगनियाखार के पास शनिवार की तड़के सुबह अज्ञात चोरों ने कुछ ही घंटे में चालू लाइन के लगभग 9 पोल काट डाले और विद्युत तार सहित खंभों को लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना सुबह तकरीबन तीन बजे की बताई जा रही है। इसके बाद से बलगी, भैरोताल, सुराकछार, प्रेमनगर, इमलीछापर, खमहरिया सहित कई क्षेत्र अंधेरे में डूब गए।

विद्युत कर्मचारियों ने इसकी शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में की। विभाग द्वारा आपूर्ति शुरू करने नए पोल लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया। प्रयास के बाद रात 8.15 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। जिले में ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमें ये चोर गिरोह चालू लाइन से बिजली के तारों और खंभों को काट कर ले जाते हैं। निश्चित रूप से यह घटना बहुत बड़ी है। आमजनों से सरोकार रखने वाली विद्युत व्यवस्था को बिगड़ने का काम चोरों ने किया है।

Spread the word